Posts

Showing posts from December, 2019

यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता: ( The Ultimate Scientific Statement )

Image
यत्र  नार्यस्तु     पूज्यन्ते     रमन्ते     तत्र  देवता:  ( The Ultimate Scientific Statement ) भारतीय संस्कृति में क्यों कहा गया कि यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता: । क्यों नारी को सदैव खुश रखना एवं उसे देवतुल्य मानकर व्यवहार करना क्यों आवश्यक है । आइए जानते हैं जानते हैं इसके पीछे छिपे गहरे सा विज्ञान को । विचार क्या है ( Science of Thought )  :- विचार ( जिसे सोच भी कहा जाता है ) मानसिक प्रक्रिया है जिसमें प्राणी दुनिया के मनोवैज्ञानिक Model का निर्माण करते हैं। एक विचार बहुत सारे चित्र (Images) , वीडियो ( Video) , आवाज़ों ( Audio ) एवम् भावनाओं ( Feelings )   से मिलकर बनता है । हमारे मस्तिष्क की फ्रंटललोब विचारों के लिए उत्तरदाई होती है । सभी विचार हमारे मस्तिष्क ( Neurons ) मैं KB ,MB, GB एवं TB की डाटा फाइल्स के रूप में Store या जमा होते हैं। हमारा मस्तिष्क उन विचारों को Brain Waves या Electromagnetic Waves के रूप में हर समय (24X7 ) बाहर अंतरिक्ष या स्पेस में उत्सर्जित करता रहता है । हम सभी जानत

Generic Medicine : - India to international . Detail Report

Image
क्या आप जेनेरिक दवाओं के बारे में जानते हैं?  ? क्या आप जेनेरिक दवाओं के बारे में जानते हैं । ? क्या आप जानते हैं आप जो ब्रांडेड दवाई खाते हैं उनका उसी सामान बराबर गुणवत्ता वाला सबस्टीट्यूट वर्जन( Substitute Generic Version) का बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध है । ? क्या आप जानते हैं जेनेरिक दवाएं मूल्य/कीमत में ब्रांडेड दवाइयों के मुकाबले 90% तक कम होती हैं । ? क्या आप जानते हैं भारत विश्व का सब सबसे बड़ा जेनेरिक मेडिसिन मैन्युफैक्चर करने वाला देश है । ? क्या आप जानते हैं भारत सबसे उच्च गुणवत्ता मानकों पर जेनेरिक उत्पाद मैन्युफैक्चरिंग करता है । ? क्या आप जानते हैं विश्व की कुल जेनेरिक आपूर्ति का 35 से 40% भारत पूरा करता है । ? क्या आप जानते हैं भारत में मैन्युफैक्चर होने वाली जेनेरिक दवाइयां विश्व के 200 देशों में एक्सपोर्ट होती है । ? क्या आप जानते हैं विश्व का हर पांचवी जेनेरिक टेबलेट ,कैप्सूल और इंजेक्शन भारत में मैन्युफैक्चर होता है । ? क्या आप जानते हैं भारत निर्मित जेनेरिक दवाएं खरीदने में अमेरिका,ब्रिटेन व अन्य कई यूरोपियन विकसित देश सबसे आगे है जहां द