यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता: ( The Ultimate Scientific Statement )
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता: ( The Ultimate Scientific Statement ) भारतीय संस्कृति में क्यों कहा गया कि यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता: । क्यों नारी को सदैव खुश रखना एवं उसे देवतुल्य मानकर व्यवहार करना क्यों आवश्यक है । आइए जानते हैं जानते हैं इसके पीछे छिपे गहरे सा विज्ञान को । विचार क्या है ( Science of Thought ) :- विचार ( जिसे सोच भी कहा जाता है ) मानसिक प्रक्रिया है जिसमें प्राणी दुनिया के मनोवैज्ञानिक Model का निर्माण करते हैं। एक विचार बहुत सारे चित्र (Images) , वीडियो ( Video) , आवाज़ों ( Audio ) एवम् भावनाओं ( Feelings ) से मिलकर बनता है । हमारे मस्तिष्क की फ्रंटललोब विचारों के लिए उत्तरदाई होती है । सभी विचार हमारे मस्तिष्क ( Neurons ) मैं KB ,MB, GB एवं TB की डाटा फाइल्स के रूप में Store या जमा होते हैं। हमारा मस्तिष्क उन विचारों को Brain Waves या Electromagnetic Waves के रूप में हर समय (24X7 ) बाहर अंतरिक्ष य...