Generic Medicine : - India to international . Detail Report
क्या आप जेनेरिक दवाओं के बारे में जानते हैं?
? क्या आप जेनेरिक दवाओं के बारे में जानते हैं ।
? क्या आप जानते हैं आप जो ब्रांडेड दवाई खाते हैं उनका उसी सामान बराबर गुणवत्ता वाला सबस्टीट्यूट वर्जन( Substitute Generic Version) का बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध है ।
? क्या आप जानते हैं जेनेरिक दवाएं मूल्य/कीमत में ब्रांडेड दवाइयों के मुकाबले 90% तक कम होती हैं ।
? क्या आप जानते हैं भारत विश्व का सब सबसे बड़ा जेनेरिक मेडिसिन मैन्युफैक्चर करने वाला देश है ।
? क्या आप जानते हैं भारत सबसे उच्च गुणवत्ता मानकों पर जेनेरिक उत्पाद मैन्युफैक्चरिंग करता है ।
? क्या आप जानते हैं विश्व की कुल जेनेरिक आपूर्ति का 35 से 40% भारत पूरा करता है ।
? क्या आप जानते हैं भारत में मैन्युफैक्चर होने वाली जेनेरिक दवाइयां विश्व के 200 देशों में एक्सपोर्ट होती है ।
? क्या आप जानते हैं विश्व का हर पांचवी जेनेरिक टेबलेट ,कैप्सूल और इंजेक्शन भारत में मैन्युफैक्चर होता है ।
? क्या आप जानते हैं भारत निर्मित जेनेरिक दवाएं खरीदने में अमेरिका,ब्रिटेन व अन्य कई यूरोपियन विकसित देश सबसे आगे है जहां दवाइयां बेचने के लाइसेंस हासिल करने के कानून कायदे भी बहुत सख्त हैं।
? क्या आप जानते हैं भारत अमेरिका के 40% generic Medicine + generic OTC demand ko supply karta hai।
? क्या आप जानते हैं दवाओं के अफोर्डेबल जेनेरिक दवाओं को उपयोग में लाकर संपूर्ण विश्व में पिछले एक
दशक में 1000 billion USD से भी ज्यादा वैल्यू Cost सेविंग की गई है। यह एक अधिकारी के आंकड़े हैं ।
? क्या आप जानते हैं अकेले साल 2010 में जेनेरिक दवाओं के उपयोग से 157 बिलीयन डॉलर की सेविंग हुई थी ।
? क्या आप जानते हैं भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने Generic दवाओं को बढ़ावा देने के लिए अलग से प्रोजेक्ट चला रखा है ।
? वर्तमान भारत सरकार करीब 6,000 से अधिक प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों के द्वारा देश में जेनेरिक दवाओं के उपयोग को बढ़ावा दे रही है ।
? क्या आप जानते हैं भारत में 35-45 प्रतिशत जनता को अफोर्डेबल व गुणवत्ता वाला हेल्थ केयर उपलब्ध नहीं है ।
? क्या आप जानते हैं देश में जेनेरिक दवाओं के बढ़ावा देने के कारण भारत की 45 से 50 करोड़ गरीब जनता को कम कीमत में हेल्थ केयर उपलब्ध हो पा रहा है ।
? यह एक ऐसा कदम भी कहा जा सकता है कि एक तीर से कई समस्याओं पर निशाना साधा गया है । इसके लाभ के दायरे में पूरे 130 करोड़ देशवासी आते हैं क्योंकि सभी का किसी ना किसी रूप में दवाइयां या हेल्थ सप्लीमेंट्स खा ही रहे हैं ।
? क्या आप जानते हैं की अगर भारत कल medicine डिमांड की आपूर्ति का 30% भी जेनेरिक उपयोग द्वारा करने में सफल हो पाता है तो प्रति वर्ष 50 से 70000 करोड़ की बचत कर पाएगा ।
Comments
Post a Comment