Promote Generic Medicines in country : - A master Stroke by PM Narendra Modi
देश में जेनेरिक दवाओं उपयोग को बढ़ावा देना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कदम एक मास्टर स्ट्रोक व उनकी दूरगामी सोच का परिणाम कहा जाना चाहिए । क्या आप जानते हैं :- क्या आप जेनेरिक दवाओं के बारे में जानते हैं । आप जो ब्रांडेड दवाई खाते हैं उनका उसी सामान बराबर गुणवत्ता वाला सबस्टीट्यूट वर्जन (Generic Version) बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध है। जेनेरिक दवाएं मूल्य / कीमत में ब्रांडेड के मुकाबले 90% तक कम होती हैं। 82% डॉक्टर जेनेरिक दवाओं के उपयोग को सेफ मानते हैं । क्या आप जानते हैं दवाओं के अफोर्डेबल जेनेरिक दवाओं को उपयोग में लाकर संपूर्ण विश्व में पिछले एक दशक में 1000 billion USD से भी ज्यादा वैल्यू कॉस्ट सेविंग की है यह एक अधिकारी के आंकड़े हैं । अकेले साल 2010 में जेनेरिक दवाओं के उपयोग से 157 बिलीयन डॉलर की सेविंग हुई थी । भारत विश्व का सब सबसे बड़ा जेनेरिक मेडिसिन मैन्युफैक्चर व एक्सपोर्ट करने वाला देश है। भारत सबसे उच्च गुणवत्ता मानकों पर जेन...