Posts

Showing posts from March, 2019
Image
अभी अभी। फिर हुआ एक और पुलमावा दोहराने  का प्रयास।  या  सिर्फ एक हादसा। श्रीनगर -जम्मू National Highway पर तेथर - बनिहाल इलाके के के पास जवानों को ले जा रही  CRPF की Convoy को को साईड से  तेजी से आती हुई Santro Car ने टक्कर मार दी।टक्कर के बाद कार में धमाका हुआ और कार पूरी तरह जल गई। कार के Driver के फरार होने के कारण यह हादसा एक संदेह में बदल गया है। सूत्रों के अनुसार यह धमाका कार में लगे गैस Cylinder के फटने से हुआ।साथ ही कार में सैनिकों ने तेल की बोतल और यूरिया का पैकेट दिखने की बात कही है।  लेकिन कार में आग लगने की वजह से यह पूरी तरह से नहीं कहा जा सकता है। धमाके की वजह से CRPF के वाहन को मामूली नुकसान हुआ है। गनीमत यह है कि किसी तरह के जान माल के नुकसान की की कोई  खबर नहीं है। जांच जारी है।  कुछ ही समय में Official बयान भी दिया जा सकता है।